गुजरात के जामनगर में अज्ञात हमालवों ने चाकू मारकर हत्या कर दी है. मरने वाले वकील का नाम किरीट हरिशंकर जोशी बताया जा रहा है. जोशी पर बीते शनिवार की रात अज्ञात व्यक्तियों ने छुरे से हमला किया. गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई. हत्या के वारदात की कहानी सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस ने कुख्यात भूमाफिया और अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. हत्यारों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने सीसीटीवी की जांच शुरू की. खबरों के अनुसार शहर में मास्तर सोसायटी निवासी और टाऊन हॉल क्षेत्र स्थित ज्योत टावर में कार्यालय के संचालक वरिष्ठ वकील किरीट हरिशंकर जोशी शनिवार रात को कार्यालय से निकलकर कार में सवार होने जा रहे थे. तभी उनके कार्यालय के समीप शनिवार रात करीब 9 बजे बाइक सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने छुरे से करीब एक दर्जन वार किए. उन्हें तुरंत जी.जी. अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां देर रात उन्होंने दम तोड़ दिया. इसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए अपनी जांच शुरू कर दी है.
from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2I1Wweh
No comments:
Post a Comment