छोटा हो या बड़ा, ज़हरीला हो या फिर बेहद खतरनाक, कोई साधारण सांप हो या फिर किंग कोबरा, सतीश उसे देखते ही देखते ही चुटकियों में अपने क़ाबू में कर लेते हैं. सतीश कुमार को सारा हरियाणा स्नेकमैन के नाम से जानता है. 1998 से लेकर अब तक यानि 20 साल में सतीश तकरीबन 21 हजार के करीब सांप पकड़ चुके हैं और इसमें हरियाणा में पाई जाने वाली लगभग सभी प्रजातियां शामिल हैं. सतीश सिर्फ हरियाणा में ही नहीं बल्कि और भी कई प्रदेशों में सांप पकड़ने के लिए जाते रहते हैं. स्नेकमैन कहे जाने वाले सतीश को सांपों की अनगिनत प्रजातियों और उनके स्वभाव की जानकारी है, और पूरी सावधानी के साथ ही वो सांप पकड़ते हैं. सतीश की स्नेकमैन बनने की कहानी भी कम दिलचस्प नहीं है. बचपन में सतीश को एक जहरीले सांप ने काटा था और बड़ी मुश्किल से उनकी जान बच पाई थी. मगर उसके बाद सतीश को सापों के बारे में जानने का ऐसा जुनून सवार हुआ की वो सांपों के बारे में क़रीब से जानने के लिए विशेषज्ञों से मिले. बाकायदा इसकी ट्रेनिंग भी ली और वो बन गए हरियाणा के स्नेकमैन.
from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2tFSm3o
Post Top Ad
Sunday, July 1, 2018
सांप ने काटा तो बन गए स्नेक मैन, पकड़ चुके हैं 21 हजार सांप
Tags
# Latest News OMG News18 हिंदी
Share This
About hatim sama
Latest News OMG News18 हिंदी
Labels:
Latest News OMG News18 हिंदी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment