कहानी वर्ल्‍ड कप की: पहले वर्ल्‍ड कप में बुरा था भारत-पाक का हाल, देखें अनसुने किस्‍से - ATX News Paper

ATX News Paper

Today News Paper - Article, Newspaper jobs, Magazine, News Republic, News Corporation company, News bbc, News live, Today's news usa, india, uk more country's breaking news

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, May 25, 2019

कहानी वर्ल्‍ड कप की: पहले वर्ल्‍ड कप में बुरा था भारत-पाक का हाल, देखें अनसुने किस्‍से

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्‍ड कप 2019 जल्‍द ही शुरू होने वाला है. इससे पहले हम अब तक के वर्ल्‍ड कप की कहानी आपके सामने पेश कर रहे हैं. तो आज पेश है पहले वर्ल्ड कप के अनसुने किस्से. वनडे क्रिकेट के जन्म से वर्ल्ड कप का आइडिया सामने आया. सिर्फ 18 वनडे के बाद पहला वर्ल्ड कप हो गया था. इसमें भारत और पाकिस्‍तान की टीमें सिर्फ 1-1 मैच जीत पाए थे. यह इकलौता वर्ल्ड कप था जब सेमीफाइनल में कोई एशियाई टीम नहीं थी. टूर्नामेंट के दौरान एक मैच में गैरी गिलमॉर ने लगातार 12 ओवर डाले थे. इस स्‍पैल में सिर्फ 14 रन खर्च किए थे. सिर्फ 2 मैच खेलकर गिलमॉर ने 11 विकेट झटके थे. टूर्नामेंट में न्यूज़ीलैंड के ग्लेन टर्नर ने सबसे ज़्यादा 333 रन बनाए थे. उन्‍होंने 2 शतक भी जड़े थे. वहीं इंग्लैंड के क्रिस ओल्ड ने आंद्रे रसेल जैसी पारी खेली थी. उन्‍होंने सिर्फ 30 गेंद पर 51 रन बनाए थे और उनका स्ट्राइक रेट 170 का था. वहीं वेस्‍ट इंडीज के कालीचरण ने ऑस्‍ट्रेलिया के डेनिस लिली और जैफ थॉम्‍पसन के खिलाफ 10 गेंद पर 35 रन ठोक डाले थे. उन्‍होंने 4,4,4,4,4,1,4,6,0,4 रन बनाए थे.

from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी http://bit.ly/2HzeJ1T

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages