ट्रेनर ने ले ली जान, छात्रा को दिया दूसरी मंजिल से धक्का - ATX News Paper

ATX News Paper

Today News Paper - Article, Newspaper jobs, Magazine, News Republic, News Corporation company, News bbc, News live, Today's news usa, india, uk more country's breaking news

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, July 14, 2018

ट्रेनर ने ले ली जान, छात्रा को दिया दूसरी मंजिल से धक्का

तमिलनाडु के कोयंबटूर में मॉक ड्रिल के वक्त हुए हादसे में एक छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई. ये हादसा उस समय हुआ जब एक कॉलेज में बीते गुरुवार को आपदा बचाव की ट्रेनिंग के दौरान 19 साल की छात्रा लोकेश्वरी कलाई मगल कॉलेज की दूसरी मंजिल वाली बालकनी से नीचे गिरी, जिसके कारण उसकी मौत हो गई. लोकेश्वरी आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज में बीबीए में दूसरे साल की छात्रा थी. जानकारी के मुताबिक गुरुवार की शाम चार बजे कॉलेज प्रबंधन के द्वारा छात्र-छात्राओं को आपदा की स्थिति में बचाव का गुर सिखाया जा रहा था, उसी अभ्यास के दौरान लोकेश्वरी दूसरी मंजिल वाली बालकनी के किनारे पर थी, जहां उसका ट्रेनर अरुमुगन नीचे कूदने के लिए कह रहे थे. लोकेश्वरी को नीचे कूदने से डर लग रहा था और वह कूदना नहीं चाहता थी लेकिन ट्रेनर अरुमुगन ने उसे धक्का दिया, जिसके कारण उसका बैलेंस बिगड़ गया. नीचे गिरने के क्रम में लोकेश्वरी का सिर फ्लोर के स्लैब में टकराया और फिर वो नीचे गिर गई. घटनास्थल पर मौजूद लोग तुरंत उसे लेकर पास के निजी में ले गए, लेकिन अस्पताल ने कथिततौर पर पुलिस केस के हवाला देते हुए इलाज करने से मना कर दिया. जिसके बाद उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने फौरन शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिवार वालों को सूचित किया. इसके साथ ही पुलिस ने ट्रेनर अरुमुगन को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ लापरवाही से हुई मौत का मामला दर्ज किया है.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2LhV2eE

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages