गाजा (Gaza) पर हो रहे हवाई हमले (Air Strike) में कई मासूमों की जान गई है. पलिस्तीनियों (Palestine) की जिंदगी का भरोसा नहीं रहा. इस बीच जिंदगी-मौत की जंग 6 साल की बच्ची ने सात घंटे मौत से लड़ने के बाद जीत ली. इस बच्ची ने सात घंटे मलबे (Debris) के नीचे दबे होने के बाद भी हौंसला और जज्बा नहीं छोड़ा. जिसका अंजाम हुआ कि लोगों ने उसकी जान बचा ली. बच्ची के बचाव अभियान (Rescue Operation) की तस्वीरें वायरल हो गई है. घायल बच्ची को अस्पताल में एडमिट करवाया गया जहां उसे देखते ही उसके पिता के आँखों से आंसू बहने लगे. इस अटैक में इस पिता ने पहले ही अपनी चार औलाद और पत्नी को खो दिया था. (तस्वीरें- Reuters)from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/3hz23ug
No comments:
Post a Comment