दुनिया में लोगों को कई तरह के शौक होते हैं. कुछ अपनी जिंदगी देश के लिए न्यौछावर करना चाहते हैं तो कुछ अपने परिवार के लिए. लेकिन दुनिया में एक ऐसा शख्स है, जिसकी जिंदगी का मुख्य मकसद है सौ शादियां कर एक हजार बच्चे पैदा करना. जी हां, ये शख्स है जिम्बाम्बे (Zimbabwe) में रहने वाला 66 साल का मिशेक न्यानडोरो (Mishek Nyandoro). मिशेक की उम्र 66 साल है और अभी उसकी 16 बीवियां है. साथ ही जल्द वो 17वीं शादी करने जा रहा है. मिशेक का कहना है कि वो कोई जॉब नहीं करता. उसका मुख्य काम सिर्फ अपनी बीवियों को संतुष्ट करना है.from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/3hnW2QX
No comments:
Post a Comment